शनिवार, दिसंबर 13 2025 | 04:29:56 AM
Breaking News
Home / बाजार / इस वजह से अपनी फेवरेट डिश नहीं खा पाती हैं सारा अली खान

इस वजह से अपनी फेवरेट डिश नहीं खा पाती हैं सारा अली खान

 

 

मुंबई. केदारनाथ और सिंबा फिल्म में काम करने के बाद सारा अली खान बी-टाउन की चहेती एक्ट्रेस बन गई हैं। सैफ अली खान की लाडली को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी फेवरेट डिश क्या है और वह उसे क्यों नहीं खा पाती हैं। यह वीडियो मराठी फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर महेश तिलेकर  के मशहूर डांस शो मराठी तड़का  का है जिसमें सारा अली खान ने शिरकत की । इस दौरान उनसे पूछा गया कि उन्हें कौन-सी डिश पसंद है।  इस पर सारा ने बताया कि उन्हें पूरनपोली बहुत पसंद है और वह उसे इसलिए नहीं खा पाती हैं क्योंकि वह मोटी हो जाएंगी सारा ने कहा मुझे पूरनपोली बहुत पसंद है लेकिन मैं खा नहीं पाती क्योंकि मैं मोटी हो जाऊंगी और फिर मुझे काम नहीं मिलेगा फैंस को सारा का यह अंदाज बहुत पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि सारा बेहद क्यूट हैं और सच बोलने से नहीं डरती हैं। सारा की अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वह बहुत जल्द इम्तियाज अली की फिल्म में नजर आ सकती हैं। इसके अलावा वह रणभूमि और कूली नंबर 1 में भी लीड रोल में दिख सकती हैं।

Check Also

Baroda Sun Technologies

बैंकिंग सेक्टर में नई भर्ती की बड़ी खबर

New Delhi. बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी सहयोगी कंपनी Baroda Sun Technologies में मैनेजिंग डायरेक्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *