
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। 11 अप्रैल को पहले चरण, जबकि 19 मई को आखिरी चरण का मतदान होना है। 23 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। देश का मूड जानने के लिए TIMES NOW ने VMR के साथ मिलकर सर्वे किया है। इस पोल में कई ऐसे सवालों के जवाब सामने आए हैं, जो कि चुनाव में मुद्दा बनेंगे और जनता उनके आधार पर अपना वोट करेगी। लोगों से पूछा गया कि क्या बीजेपी ने अपने चुनावी वादों को पूरा किया? इसके जवाब में 46 प्रतिशत लोगों ने कहा कि भाजपा ने कम से कम अपना वादा पूरा किया, जबकि 27 प्रतिशत लोगों ने औसत कह वहीं 27 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उसने अपने ज्यादातर वादे पूरे किए।
लोकसभा चुनाव में निम्नलिखित में कौन-कौन से मुद्दे हैं?
कर्ज माफी/कृषि नीति- 18%
राम मंदिर का निर्माण- 14%
आरक्षण- 5%
महिला से जुड़े मामले (तीन तलाक/सबरीमला)- 5%
आर्थिक संरक्षण (जन धन योजना)- 4%
गाय सुरक्षा- 4%
राफेल डील- 3%
अन्य- 7%
एनडीए सरकार की आयकर राहत के बारे में आप क्या सोचते हैं?
पहले हो जाना चाहिए था- 33%
बहुत कम और देरी से लेकिन पीएम मोदी ने किया- 30%
चुनावी फैसला, भविष्य में टैक्स बढ़ोतरी हो सकती है- 24%
उच्च वर्ग/जातियों का तुष्टिकरण- 13%
बजट में किसानों के लिए साल में 6000 रुपए की मदद की घोषणा से किसानों को लाभ होगा?
किसानों को कुछ मदद मिलेगी- 56%
मदद नहीं मिलेगी- 30%
कम है, लेकिन अच्छी शुरुआत है- 15%
देश में कथित नौकरियों के कम होने के बारे में क्या सोचते हैं?
नौकरियां ज्यादा कम नहीं हुईं, मौके ज्यादा मिले हैं- 40%
ये नियमित रूप से नौकरियों का नुकसान है- 36%
नौकरियां बहुत कम हुई हैं, सरकार के पास उचित आंकड़े नहीं है- 24%
महागठबंधन की राजनीति पर आपका क्या विचार है?
कोई राय नहीं- 35%
मात्र अवसरवादिता- 32%
वे वास्तव में विचारधारा में विश्वास करते हैं- 22%
वास्तव में यह एक व्यावहरिक विकल्प हैं- 11%
Corporate Post News