शनिवार, अगस्त 02 2025 | 09:22:08 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / लॉकडाउन में मां से हाइड्रोपोनिक्स खेती सीख रहीं भूमि पेडनेकर
bhumi Pednekar learning hydroponics farming from mother in lockdown

लॉकडाउन में मां से हाइड्रोपोनिक्स खेती सीख रहीं भूमि पेडनेकर

नई दिल्ली। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन के बीच अपनी मां सुमित्रा पेडनेकर से हाइड्रोपोनिक्स खेती का विज्ञान सीखने का फैसला किया है। अभिनेत्री ने कहा, “मेरी मां और मैं हमेशा से चाहती थीं कि हमारा खुद का एक हाइड्रोपोनिक्स गार्डन हो, जहां हम सब्जियां उगाएं और पूरी तरह से स्थिर जीवनशैली अपना सकें। हम चाहते थे कि घर में स्थायी जीवनशैली के लिए एक बगीचा हो और हम दोनों इस प्रगति से खुश हैं।”

मिट्टी रहित बागवानी के विज्ञान हाइड्रोपोनिक्स

मिट्टी रहित बागवानी के विज्ञान को हाइड्रोपोनिक्स कहा जाता है। इसमें पारंपरिक तरीके से मिट्टी के उपयोग के बिना एक खनिज समृद्ध जल संवर्धन तकनीक से खेती की जाती है। ऑनलाइन और ऑफलाइन पहल ‘क्लाइमेट वारियर’ के पीछे भी भूमि का दिमाग है, जिसके माध्यम से वह इस बात पर जागरूकता बढ़ा रही है कि कैसे भारत का नागरिक जलवायु की रक्षा करने में योगदान दे सकता है। भूमि का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने प्रकृति के करीब रहने की कोशिश की है।

Check Also

भारत की सबसे गहरी महिला फ्रीडाइवर अर्चना शंकरा नारायणन ने फिलीपींस में फ्रीडाइविंग प्रतियोगिताओं में छह राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए

चेन्नई. भारत की सबसे गहरी महिला फ्रीडाइवर अर्चना शंकरा नारायणन (Female freediver Archana Shankara Narayanan) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *