शुक्रवार, मई 02 2025 | 07:42:48 AM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / मणिपद्मा फाउंडेशन की बिगमी-लैब ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन
Bigamy-Lab of Transformation by Manipadma Foundation

मणिपद्मा फाउंडेशन की बिगमी-लैब ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन

मुंबई। मणिपद्मा हयूमन डवलपमेंट फाउंडेशन (Manipadma Human Development Foundation) द्वारा बिगमी (BigMe), लैब ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन परियोजना को दुनिया भर में औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया। बिगमी वर्कशॉप को विविध सोशल मीडिया चैनलों का उपयोग करके ऑनलाइन माध्यम से पेश किया जा रहा है।

2 अक्टूबर 2020 को पहली बिगमी कार्यशाला

मणिपद्मा फाउंडेशन (Manipadma Foundation) के संस्थापक मनविकास प्रशासेवा ने कहा कि बिगमी (BigMe) एक अद्वितीय 40 दिवसीय वर्कशॉप होगी, जहां एक व्यक्ति को जीवन में परिवर्तन लाने वाली और सीखने के समृद्ध अनुभवों की एक शृंखला से गुजारा जाएगा। हम 2 अक्टूबर 2020 को अपनी पहली बिगमी कार्यशाला का आयोजन करेंगे। कुल 40 दिनों की इस कार्यशाला के प्रतिभागी, 48 गुणों और 48 तकनीकों के अलावा, अपने अंदर शक्तियों के एक नए स्तर को अनुभव करने की उम्मीद कर सकते हैं, जो नेतृत्व, लक्ष्य, डिजाइन, टीम, रियल्टर, सफलता और सेवा की 7 परतों के माध्यम से प्रकट होती हैं।

Check Also

कोटा फैक्ट्री के रीयल जीतू भैया -एनवी सर के छात्रों ने जेईई मैन्स में किया कमाल

एनवी सर द्वारा प्रशिक्षित तीनों बैच के सभी छात्रों ने जेईई मैन्स क्रेक किया, टाॅप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *