शुक्रवार, मई 02 2025 | 02:27:36 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / बीएमडब्ल्यू ने पहला अर्बन रिटेल स्टोर लॉन्च किया
BMW Launches First Urban Retail Store

बीएमडब्ल्यू ने पहला अर्बन रिटेल स्टोर लॉन्च किया

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने हैदराबाद में केयूएन एक्सक्लूसिव के साथ अपने प्रथम बीएमडब्ल्यू अर्बन रिटेल स्टोर (BMW Urban Retail Store) का शुभारंभ किया। बीएमडब्ल्यू फैसिलिटी नेक्सट कॉन्सेप्ट पर आधारित बीएमडब्ल्यू अर्बन रिटेल स्टोर (BMW Urban Retail Store) कंपनी के डीलर नेटवर्क का एक आधुनिक संवादात्मक विस्तार है। यहां सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत अनुभव के साथ डिजिटल नवाचार के संयोजन में ग्राहकों के लिए एक विशिष्ट ‘फिजिटल वातावरण है। इस सुविधा केन्द्र में बीएमडब्ल्यू और मिनी लाइफस्टाइल परिधानों तथा कार एक्सेसरीज (BMW Car Accessories) के शोरूम के साथ-साथ एक कैफे भी है।

बीएमडब्ल्यू मिनी लाइफस्टाइल कलेक्शन

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (BMW group India) के प्रेसिडेंट विक्रम पावाह (Vikram Pawah) ने कहा कि BMW Urban Retail Store हमारे ग्राहकों और प्रशंसकों को एक विशिष्ट ब्रांड अनुभव की पेशकश में एक नए अध्याय की शुरुआत है। इस आधुनिक ‘फिजिटल स्टोर के हर एक तत्व में बीएमडब्ल्यू ब्रांड के अभिलक्षण समाहित है और ये एक खास प्रगतिशील अनुभव का निर्माण करते हैं।

ऑल-न्यू बीएमडब्ल्यू क्रूज बाइक्स और कार एक्सेसरीज

इसके परिवेश में आधुनिक डिजाइन, डिजिटलाइजेशन और एक संवादात्मक शहरी स्वरूप की असली छवि दिखाई देती है। इस स्टोर में विशेष तौर पर बीएमडब्ल्यू और मिनी लाइफस्टाइल कलेक्शन (BMW and Mini Lifestyle Collection) रखे गए है जिनमें परिधान, इलेक्ट्रॉनिक्स, डाई-कास्ट मिनिएचर्स, ऑल-न्यू बीएमडब्ल्यू क्रूज बाइक्स और कार एक्सेसरीज (BMW Car Accessories) की शृंखला सम्मलित हैं।

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो का शैडो एडिशन

Check Also

Pradhan Mantri e-Bus Seva Yojana

चार्टर्ड स्पीड को प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत राजस्थान में 675 ई-बसें संचालित करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला

Jaipur. भारत के बी2जी, बी2बी और बी2सी सेक्टरों में अग्रणी यात्री बस सेवा कंपनियों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *