सोमवार, नवंबर 03 2025 | 02:45:34 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / बॉक्स ऑफिस पर होगा फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘मैदान’ का टकराव

बॉक्स ऑफिस पर होगा फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘मैदान’ का टकराव

नई दिल्ली। निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज डेट को लेकर फंसती नजर आ रही है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट 4 दिसंबर अनाउंस की गई थी। वहीं अजय देवगन ने अपनी फिल्म ‘मैदान’ की रिलीज डेट ठीक सात दिन बाद 11 दिसंबर को अनाउंस की है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस में दोनों फिल्मों का टकराव हो सकता है। वहीं ‘मैदान’ के दो हफ्ते बाद 25 दिसंबर को आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी रिलीज होनी है। ऐसे में ‘ब्रह्मास्त्र’ के सामने एक बार फिर से रिलीज डेट पर विचार करने की स्थिति पैदा हो गई है।

‘ब्रह्मास्त्र’ 4 दिसंबर को रिलीज

जानकारों का मानना है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्माता फिल्म को 4 दिसंबर के दिन रिलीज करेंगे और 25 दिसंबर तक आमिर की फिल्म रिलीज होने तक फिल्म की लागत वसूल कर लेंगे। मगर अजय और बोनी ने स्मार्ट मूव चलते हुए बीच में अपनी फिल्म ‘मैदान’ का अनाउंस कर दो हफ्तों की सोलो रिलीज का फायदा अपनी ओर कर लिया।

अजय देवगन की आने वाली ​िफल्में

अजय की फिल्म ‘मैदान’ के आगे नहीं खिसक सकती है, क्योंकि अगले साल 8 जनवरी को उनकी ‘आरआरआर’ रिलीज होगी। वहीं इस साल अगस्त में उनकी ‘भुज’ रिलीज होगी। हालांकि, जानकारों के कहा कि ‘मैदान’ के निर्माता ने 11 दिसंबर की अनाउंसमेंट तो कर दी, लेकिन फिल्‍म उसी डेट पर आती है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी। बता दें ‌कि अब तक फिल्म की 50 प्रतिशत शूटिंग पूरी हुई है।

Check Also

पुरुष उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025: हरिद्वार एल्मास ने देहरादून वॉरियर्स को ऑलराउंड प्रदर्शन से दिया मुंहतोड़ जवाब

कप्तानी करते हुए, कुणाल चंदेला की तेजतर्रार पारी ने फिर से साबित किया कि वह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *