नई दिल्ली। माइक्रो-लेंडिंग एप्लीकेशन कैशबीन (Cashbean) ने इन-डीड फाउंडेशन के साथ इस चुनौतीपूर्ण समय में भारतीयों को सशक्त बनाने व सहयोग करने के लिए अनेक अभियानों की घोषणा की। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारतीय पूरी तरह से सशक्त, सुरक्षित व उत्साहित रहें।
यह सहयोग कर रही कंपनी
यह सुनिश्चित करने के लिए कंपनी 50,000 से ज्यादा भारतीयों को फूड एवं सैनिटेशन सामग्री जैसे सैनिटाइजर्स, लिक्विड सोप, कॉटन मास्क एवं अन्य होम क्लीनिंग उत्पाद प्रदान कर रही है। इसके अलावा कैशबीन स्थानीय समुदायों को अपना सहयोग देने के लिए पीएम केयर्स फंड (PM Cares fund) में दस लाख रुपए का योगदान देगा। पीसी फाइनेंशल सर्विसेस के वाइस-प्रेसिडेंट (कॉम्प्लायंस एंड पार्टनरशिप्स) इलिसा चौहान ने यह जानकारी दी।
Corporate Post News