
नई दिल्ली. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक वक्फ बोर्ड कालेज में नियुक्तियों से लेकर हुई अनियमिताओं के मामले में तमिलनाडु में चार ठिकानों पर छापेमारी की है। इसमें अन्नाद्रमुक सांसद अनवर राजा के परिसर भी शामिल हैं। सीबीआई अफसरों ने बताया कि यह छानबीन गुरुवार को ही शुरु हो गई थी जो अगले दिन दोपहर तक जारी रही थी। मदुरई के एमएसएस वक्फ बोर्ड कालेज में अध्यापकों और गैर अध्यापकों की नियुक्तियों में अनियमिताएं बरतने के आरोप लगे हैं। इसलिए मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने सांसद राजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Corporate Post News