रविवार, अगस्त 03 2025 | 01:54:37 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / सिएट टायर्स की संपर्क रहित सेवा की पेशकश
Ceat Tires offers contactless service

सिएट टायर्स की संपर्क रहित सेवा की पेशकश

नई दिल्ली। सिएट टायर्स (Ceat Tires) ने ग्राहकों की सुरक्षा और डीलर पार्टनरों के कारोबार की निरंतरता सुनिश्चित करने हेतु नए उपाय पेश किए हैं। सेवाओं की इन नई पेशकशों में संपर्क रहित पिक एंड ड्रॉप सर्विस, अपॉइंटमेंट आधारित सेवा और शॉपी के अंदर किए गए इन-शॉप उपाय शामिल हैं। मुख्य महानगरीय क्षेत्रों में डोरस्टेप सेवाएं भी दी जा रही हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वाहनों की सर्विस और साफ.-सफाई हो तथा वे सड़क पर उतरने के लिए तैयार रहें।

PickUp एंड ड्रॉप सुविधा

ये कदम न केवल ग्राहकों की टायर-संबंधी तमाम समस्याओं को सुरक्षा और कुशलतापूर्वक दूर करते है, बल्कि सिएट पार्टनरों के कारोबार की निरंतरता भी सुनिश्चित करते हैं। इन सेवाओं को पूरे भारत में चरणबद्ध तरीके से शुरू किया गया है और अगले 7 दिनों में ये 22 शहरों के अंदर उपलब्ध होंगी। सिएट की संपर्क रहित पिक-अप एंड ड्रॉप सुविधा के तहत वाहन को ग्राहक के दरवाजे से उठाया जाता है, Ceat Shopee पर उसकी जरूरी सर्विसिंग की जाती है और फिर वाहन को ग्राहक के घर वापस भेज दिया जाता है। यह सुविधा सुनिश्चित करती है कि ग्राहक अपने घरों से बाहर कदम रखे बिना भरोसेमंद सेवाएं प्राप्त करें।

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *