शनिवार, दिसंबर 20 2025 | 12:51:35 AM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति, जयपुर व चित्तौड़गढ़ में खुलेंगे सैटेलाइट अस्पताल
Chief Minister gave approval, satellite hospitals will open in Jaipur and Chittorgarh

मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति, जयपुर व चित्तौड़गढ़ में खुलेंगे सैटेलाइट अस्पताल

चिकित्सक, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ के 98 पदों का भी सृजन

जयपुर। जयपुर के करबला क्षेत्र (हवामहल) और चित्तौड़गढ़ में सैटेलाइट चिकित्सालय (satellite hospitals) खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की दिशा में चिकित्सालय खोले जाने की स्वीकृति दी है। इनके लिए 98 नवीन पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है। दोनों चिकित्सालय में कनिष्ठ विशेषज्ञ के 5 पद, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी डेन्टल, कनिष्ठ सहायक, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फार्मासिस्ट, डेन्टल टैक्नीशियन, नेत्र सहायक के 1-1 पद, चिकित्सा अधिकारी व लैब टैक्निशियन संवर्ग के 4-4 पद, नर्स ग्रेड-प्रथम व रेडियोग्राफर संवर्ग के 2-2 पद, नर्स ग्रेड-द्वितीय के 15 पद, वार्ड बॉय के 6 पद एवं सफाई कर्मचारी के 4 पदों सहित कुल 98 पदों के सृजित होंगे। इन सैटेलाइट चिकित्सालयों के खुलने से आमजन को नजदीक ही उपचार की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

Check Also

बिमटेक में जेन Z और C-Suite की मुलाकात: CEO/CXO टॉक्स के अहम निष्कर्ष

ग्रेटर नोएडा. देश के प्रमुख एएसीएसबी-मान्यता प्राप्त बिजनेस स्कूल बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *