शनिवार, अगस्त 02 2025 | 12:18:16 AM
Breaking News
Home / रीजनल / अजमेर के प्रत्येक बालक-बालिकाओं को स्कूली शिक्षा से जोड़ें-विधानसभा अध्यक्ष

अजमेर के प्रत्येक बालक-बालिकाओं को स्कूली शिक्षा से जोड़ें-विधानसभा अध्यक्ष

अजमेर के नवनियुक्त शिक्षा अधिकारियों ने किया विधानसभा अध्यक्ष का अभिनंदन

जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अजमेर के प्रत्येक बालक-बालिकाओं को स्कूली शिक्षा से जोड़ें। शहर, गांव और ढाणी में योजनाबद्ध तरीके से काम करें और नामांकन व प्रवेशोत्सव की तैयारी करें। नई शिक्षा नीति देश की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। इस पर अमल करें ताकि स्वदेशी ज्ञान और वैश्विक परिदृश्य की शिक्षा के अनुरूप विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास हो सके।

अजमेर जिले के नवनियुक्त शिक्षा अधिकारियों ने रविवार को सर्किट हाउस में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर आयोजित बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने अजमेर जिले में शिक्षा के उन्नयन पर हो रहे प्रयासों पर चर्चा की।

देवनानी ने बैठक में कहा कि अजमेर जिला शिक्षा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है। उनके शिक्षा मंत्री के रूप में दायित्व निर्वहन के दौरान जिले ने नई शैक्षिक उंचाईयों को छुआ। इन मानकों को अब भी बरकरार रखना है। अजमेर जिले में शिक्षा से वंचित प्रत्येक बालक-बालिका को चिंह्नित करें और उन्हें शिक्षा से जोड़ें। सरकारी स्कूलों में उच्च योग्यता का संपूर्ण उपयोग हो और शैक्षिक वातावरण उन्नत बनें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र में बहुत अच्छा काम हो रहा है। शिक्षा अधिकारी राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को लागू करवाएं और लक्ष्यों के अनुरूप काम करें।  अजमेर जिले में शिक्षा की गुणवत्ता पर सर्वाधिक काम हो और जुलाई से ही इसकी योजना कर ली जाए।

इसी प्रकार नामांकन व प्रवेशोत्सव के लिए जून के अंत तक प्लानिंग हो और जुलाई से इस पर अमल शुरू कर दिया जाए। विश्व योग दिवस 21 जून तथा हरियालो राजस्थान के लिए भी अभी से तैयारियां शुरू की जाए।

Check Also

बालोतरा- 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम

Jaipur. हरियालो राजस्थान थीम पर हो रहा कार्यक्रम आयोजित, गोपालन व देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *