गुरुवार, मई 01 2025 | 08:16:04 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / कंट्रोवर्सी दर्शकों को सिनेमा थियेटर तक नहीं ला सकती: सिंह

कंट्रोवर्सी दर्शकों को सिनेमा थियेटर तक नहीं ला सकती: सिंह

मुंबई| एक दशक से भी अधिक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके प्रतिष्ठित प्रोडयूसर शैलेश आर सिंह की दो फिल्में एक के बाद एक रिलीज हो रही है। जजमेंटल है क्या और जबरिया जोडी। दोनों ही फिल्मों की खूब चर्चाएं हो रही हैं और दर्शकों को दोनों ही फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। अपने फिल्मी सफर के बारे में बात करते हुए शैलेश आर सिंह कहते हैं कि मैंने अब तक 16 फिल्मों का निर्माण किया है, जिनमें से 10 फिल्में नये निर्देशकों द्वारा बनायी गयी हैं। एक इंडिपेंडेंट प्रोडयूसर के रूप में, मुझे जो बात आकर्षित करती है और प्रभावित करती है, वह सिर्फ और सिर्फ कहानी होती है और कुछ नहीं। कंटेंट ही किंग है, इस बात पर जोर देते हुए शैलेश आगे कहते हैं कि आज हर दर्शक को अच्छा कंटेंट चाहिए। हाल ही में अपनी फिल्म जजमेंटल है को लेकर हुए विवादों के बारे में शैलेश ने कहा कि मैं इस बात पर जरा भी यकीन नहीं करता हूं कि कोई भी पब्लिसिटी, अच्छी पब्लिसिटी होती है, यह मुहावरा आज के दौर पर फिट  बैठता है। मैं बिल्कुल नहीं मानता हूं कि विवादों की वजह से लोग थियेटर आते हैं या आएंगे।

Check Also

श्रीनगर में BSF-CISF जवानों के लिए ‘ग्राउंड ज़ीरो’ की स्पेशल स्क्रीनिंग करने के साथ फरहान अख्तर-इमरान हाशमी ने दिया भावुक संदेश

Jammu. श्रीनगर में इतिहास बन गया जब करीब 4 दशक बाद बॉलीवुड की धमाकेदार वापसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *