जयपुर। विश्वव्यापी महामारी घोषित किए गए कोरोनावायरस ने भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलूरु की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए हैं। शहर में अधिकांश शीर्ष कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कह रही हैं। कर्नाटक सरकार ने सभी मॉल, सिनेमाघर और भीड़भाड़ वाले इलाकों को शनिवार से बंद करने का आदेश दिया है।
गुरुग्राम में गूगल का सामान्य कामकाज चल रहा
अमेरिका की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने गुरुवार को उसके एक कर्मचारी में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद शहर में अपने कार्यालय को बंद कर दिया और एहतियात के तौर पर अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बेंगलूरु कार्यालय में उसके एक कर्मचारी में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस के लक्षण दिखने से पहले यह कर्मचारी कुछ समय के लिए कंपनी के कार्यालय में रहा था। इसके बाद से उसने खुद को अलग कर दिया था। उसके संपर्क में आए अन्य कर्मचारियों ने भी खुद को अलग कर लिया है और वे अपने स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। हालांकि गुरुग्राम में गूगल के कर्मचारियों ने कहा कि वहां सामान्य कामकाज चल रहा है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं है और कर्मचारियों को संक्रमण से दूर रखने के लिए साफ-सफाई के सारे उपाय किए जा रहे हैं।
डेल, माइंडट्री, गूगल के कर्मचारी में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि
बेंगलूरु में डेल और माइंडट्री के बाद गूगल तीसरी ऐसी प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसके कर्मचारी में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। गूगल का कार्यालय आरएमजेड इनफिनिटी में है। इस टेक पार्क में आज कोई चहलपहल देखने को नहीं मिली क्योंकि यहां काम करने वाले 10 हजार कर्मचारियों में से अधिकांश ने घर से ही काम करना मुनासिब समझा।
कंपनियों के किए बचाव के उपाय
आरएमजेड कॉर्प ने कहा कि परिसर में स्थिति सभी कंपनियों को स्थिति की जानकारी दे दी गई है और दवा छिड़काव तथा साफ-सफाई के सारे उपाय किए गए हैं। ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एमेजॉन ने भी अपने सभी कर्मचारियों को परामर्श जारी कर इस महीने के अंत तक घर से काम करने को कहा है। भारत में एमेजॉन के प्रमुख अमित अग्रवाल ने कर्मचारियों से कहा कि एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया जा रहा है।
Corporate Post News