शनिवार, अगस्त 02 2025 | 07:58:04 PM
Breaking News
Home / कृषि-जिंस / कोरोना वायरस : किसानों को पास देने के साथ ही केंद्र बढ़ाकर गेहूं खरीद की
Corona Virus: Increased procurement of wheat by giving center to farmers

कोरोना वायरस : किसानों को पास देने के साथ ही केंद्र बढ़ाकर गेहूं खरीद की

जयपुर। देशभर में फैले कोरोना वायरस को देखते हुए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद में एहतियात बरतते हुए राज्यों ने किसानों को पास जारी करने के साथ ही केंद्रों की संख्या बढ़ाकर खरीद करने का फैसला लिया है। मध्य प्रदेश सरकार ने भी 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद करने का निर्णय किया है।

मंडी में गेहूं लाने के लिए किसानों को पास भी जारी करेंगे आढ़ती

पंजाब के खाद्य और आपूर्ति विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में गेहूं के खरीद केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर 4,000 कर दिया है। उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद की तारीख और समय के बारे में किसानों को आढ़तियों के माध्यम से सूचना दी जायेगी, साथ ही गेहूं बेचने के लिए मंडी में गेहूं लाने के लिए किसानों को पास भी आढ़ती जारी करेंगे। उसी के हिसाब से किसान मंडी में आयेगा। इससे मंडी में अनावश्यक रूप से होने वाली भीड़ से बचा जा सकेगा। पंजाब से रबी विपणन सीजन 2019-20 में समर्थन मूल्य पर 129.12 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी।

हरियाणा में खरीद केंद्र होंगे ज्यादा, किसानों को देंगे बारदाना

हरियाणा में गेहूं के समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए राज्य सरकार खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ायेगी। राज्य के खाद्य और आपूर्ति विभाग के अनुसार गेहूं की खरीद 20 अप्रैल से शुरू की जायेगी तथा आढ़तियों के माध्यम से किसानों को बारदाना पहले ही दे दिया जायेगा। समर्थन मूल्य पर राज्य से पिछले रबी सीजन में 93.20 लाख टन गेहूं खरीदा गया था जबकि चालू रबी में राज्य में गेहूं के उत्पादन का लक्ष्य 132.71 लाख टन का तय किया गया है।

राजस्थान में ऐप से बनेंगे मंडी पास, मध्य प्रदेश में खरीद केंद्रों की बढ़ेगी संख्या

राजस्थान के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अनुसार राज्य में किसानों से गेहूं की खरीद 15 अप्रैल से की जायेगी तथा गेहूं के समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए किसानों के लिए ऐप बनाया गया है। किसान ऐप के माध्यम से मंडी पास बना सकेंगे तथा अगल-अलग फसलों के लिए अलग-अलग पास बनाना होगा। मध्य प्रदेश ने गेहूं की खरीद के लिए 15 अप्रैल की तारीख घोषित कर दी है।

गेहूं की बुवाई 20 लाख हेक्टेयर ज्यादा

राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गेहूं की खरीद में भीड़ कम हो, इसके लिए खरीद केन्द्रों की संख्या भी बढ़ाई जायेगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल राज्य से 67.25 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी, लेकिन चालू रबी में बुवाई में हुई बढ़ोतरी से उत्पादन अनुमान ज्यादा है। इसलिए खरीद भी बढ़ने का अनुमान है। राज्य में गेहूं की बुवाई चालू रबी में पिछले साल की तुलना में करीब 20 लाख हेक्टेयर ज्यादा हुई है।

Check Also

श्रीराम फार्म सोल्युशन्स ने लॉन्च किए नई पीढ़ी के 5 क्रॉप प्रोटेक्शन एवं स्पेशलटी प्लांट न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स

नई दिल्ली: डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के प्रभाग श्रीराम फार्म सोल्युशन्स ने फसलों की सुरक्षा एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *