शनिवार, अक्तूबर 18 2025 | 01:53:25 PM
Breaking News
Home / ब्रेकिंग / शादी के ल‍िए अनुष्‍का शर्मा-विराट कोहली को कॉपी करेंगे दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह

शादी के ल‍िए अनुष्‍का शर्मा-विराट कोहली को कॉपी करेंगे दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह

नई द‍िल्‍ली : दीपिका पादुकोण और रणवीर स‍िंह की शादी की चर्चा जोरों पर है। हालांकि दोनों परिवार और सितारे इस मामले पर चुप्‍पी साधे हैं लेकिन दीपिका पादुकोण जिस तरह शॉपिंग कर रही हैं, उससे तो यही लगता है क‍ि तारीख ज्‍यादा दूर नहीं है। वैसे अभी तक यही कहा जा रहा था कि दीपिका पादुकोण और रणवीर स‍िंह की शादी मुंबई या बंगलुरु में होगी। लेक‍िन अब कहा जा रहा है क‍ि दीपिका पादुकोण और रणवीर स‍िंह अपनी शादी के लिए विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा को कॉपी करेंगे। खबर है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर स‍िंह अब इंडिया में नहीं बल्‍क‍ि डेस्‍ट‍िनेशन वेड‍िंग करेंगे और बहुत मुमकिन है कि ये जगह इटली ही हो। हालांकि रणवीर और दीपिका की शादी का जिम्‍मा स्‍व‍िटजरलैंड सरकार ने भी उठाने की पेशकश की थी। उसकी वजह ये है कि रणवीर सिंह उनके टूरिज्‍म एंबेसेडर हैं। अब इसके बाद इटली ने भी ये पेशकश रखी है। वहीं दीपिका और रणवीर भी अपनी शादी के लिए एक खास लोकेशन चाहते हैं। वहीं वे इंडिया में शादी करके बहुत ज्‍यादा लाइमलाइट से भी बचना चाहते हैं।  ऐसे में दोनों की पसंद इटली हो सकती है।

Check Also

पुरुष उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025: हरिद्वार एल्मास ने देहरादून वॉरियर्स को ऑलराउंड प्रदर्शन से दिया मुंहतोड़ जवाब

कप्तानी करते हुए, कुणाल चंदेला की तेजतर्रार पारी ने फिर से साबित किया कि वह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *