गुरुग्राम: रियलमी टेकलाईफ ईकोसिस्टम के तहत पहले ब्रांड डीजो ने आज डीजो वायरलेस डैश का लॉन्च करने की घोषणा की। इसमें केवलर डिजाइन, ब्लिंक चार्ज फीचर और 30 घंटे का टोटल म्यूजिक प्लेबैक है। बेहतरीन फीचर्स से युक्त डीजो वायरलैस डैश में 11.2 मिमी का विशाल ड्राईवर, बेस बूस्ट+ एलगोरिद्म, और पीयू+पीक डायफ्राम सबसे उत्तम मूल्य में ऑडियो का शानदार अनुभव प्रदान करता है। इसे कंपनी ने १२९९ रुपए इंट्रोडक्ट्ररी प्राइस पर पेश किया है।
Corporate Post News