शनिवार, अगस्त 02 2025 | 10:22:25 PM
Breaking News
Home / रीजनल / रूहानी के निदेशकों ने किया सखी महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी का दौरा

रूहानी के निदेशकों ने किया सखी महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी का दौरा

अलवर| सखी महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड अलवर (Sakhi Mahila Milk Producer Company Limited Alwar) के दूध संकलन केंद्र 239 जुगरावर-2 में रूहानी कंपनी के प्रमुख कार्यकारी एवं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बुधवार को विजिट की, जिसमें उन्होंने कंपनी का मॉडल डेयरी फार्म वे मिल्क कलेक्शन देखा तथा कंपनी के सभी विभागों के प्रमुख लोगों से बात की। इस अवसर पर ग्राम स्तर के मुखिया तथा अन्य लोगों ने मिलकर रूहानी कंपनी से आए सदस्यों का साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कंपनी की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, मैनेजर राम अवतार शर्मा, डॉ सोनू चिकारा, मैनेजर अंकुश एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Check Also

बालोतरा- 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम

Jaipur. हरियालो राजस्थान थीम पर हो रहा कार्यक्रम आयोजित, गोपालन व देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *