
नई दिल्ली. लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व की शुरुआत 11 अप्रैल से होने वाली है। इसमें अधिक से अधिक लोगों को हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। चुनाव आयोग अपनी तरफ से कोशिश जारी कर रहा है और स्थानीय स्तर पर कई संगठन भी मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी ही एक कोशिश के तहत असम के हैलाकांडी जिले में मतदाताओं को लुभाने के लिए डिस्काउंट का ऑफर दिया जा रहा है। इस जिले में 18 अप्रैल को मतदान होगा। इसमें अधिक से अधिक लोग मतदान करें इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कीर्ति जल्ली ने अपील की। उनकी अपील सुनकर कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने गहनों, खाने, होटल में रहने और दवाइयों पर Discount पेश किया है। हैलाकांडी सिलचर लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है।
खाने और गहनों के मेकिंग चार्ज पर 15 फीसदी की छूट
हैलाकांडी के जूलरी शॉप ने मेकिंग चार्ज पर 15फीसदी की छूट का ऑफर दिया है। फूड आउटलेट्स और होटल्स ने भी 10-15फीसदी छूट का वादा किया है। इसके अलावा दवाइयों पर भी 4 फीसदी की छूट मिलेगी। इन छूट का फायदा उठाने के लिए वोट डालना जरूरी होगा।
दो दिनों तक मिलेगा Discount
खास बात यह है कि ऑफर सिर्फ एक दिन के लिए नहीं है। यह 18 और 19 अप्रैल दोनों दिन उपलब्ध रहेगा और इसे पाने के लिए लोगों को अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखानी होगी। यह स्याही वोट देने के बाद निर्वाचन अधिकारी लगाते हैं।
Corporate Post News