जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को चूरू में एक कार्यक्रम के दौरान यहां ‘डॉ. अम्बेडकर ऑडिटोरियम’ बनवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि चूरू में ऐलिवेटेड रोड का कार्य भी करवाया जाएगा।
इससे पूर्व शर्मा के चूरू पहुंचने पर पुलिस लाइन मैदान स्थित हैलीपेड पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक तथा विधायक हरलाल सहारण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
Corporate Post News