गुरुवार, दिसंबर 18 2025 | 08:11:47 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / मिस्टर आउल पर घर से काम करना आसान
Easy to work from home on Mr. Owl

मिस्टर आउल पर घर से काम करना आसान

जयपुर। कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के चलते अधिकांश कंपनियों ने कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम के लिए कहा है। ऐसे में क्लॉउड स्टोरेज प्लेट फार्म मिस्टर आउल का उपयोग किया जा सकता है। कंपनी के सीईओ अरविंद रायचूर का कहना है कि अधिकतर लोग अकेले काम करने के आदि नहीं होते। सहकर्मियों व सहभागियों का अभाव खलता है।

जानकारी मिलेगी निशुल्क

इस वजह से इस प्लेटफार्म पर एक ब्रांच बनाई गई है, जो घर पर ऑफिस का माहौल देगी। मिस्टर आउल हर विषय के पूरे ऑनलाइन समाज बने हुए है। तो आप जब चाहें तब किसी भी विषय पर और जानकारी निशुल्क पा सकते हैं। इसमें एक अन्य विशेष खूबी है कि आप अपने कंप्यूटर, क्लाउड (जैसे गूगल ड्राइव, वन ड्राइव) व इंटरनेट पर सभी फाइलों को इकट्ठे ढून्ढ सकते है व औरों से साझा कर सकते हैं। इससे आपको घर से काम करने में बहुत आसानी हो जायेगी।

Check Also

AI and Cybersecurity Leader SecureAuth Appoints Geoffrey Mattson to Help Enterprises Secure Complex Human, Machine, and AI-Agent Identities

AI और साइबर सुरक्षा लीडर, SecureAuth ने Geoffrey Mattson को नियुक्त किया, उद्यमों को जटिल मानव, मशीन और AI-एजेंट पहचानों को सुरक्षित करने में मिलेगी मदद

इरविन, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका. AI-संचालित आइडेंटिटी सिक्योरिटी (identity security) में अग्रणी, SecureAuth ने आज Geoffrey Mattson को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *