रविवार, नवंबर 02 2025 | 09:22:07 PM
Breaking News
Home / बाजार / इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सब्सिडी स्कीम शुरू
Electronic manufacturing subsidy scheme starts today

इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सब्सिडी स्कीम शुरू

जयपुर। इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग (Electronic manufacturing) को बढ़ावा देने के लिए कंपनियों को सब्सिडी (subsidy scheme) देने की शुरुआत हो गई है। सरकार ने कंपनियों से आवेदन मंगाने की शुरुआत कर दी है। सरकार ने अप्रैल में भारत (India) में मैन्युफैक्चरिंग (Electronic manufacturing) शुरू करने वाली कंपनियों को सब्सिडी (subsidy scheme) देने के लिए 48 हजार करोड़ रुपये की लागत से तीन नई स्कीमें शुरू की थीं। साथ ही भारत ने एप्पल (Apple) जैसी कंपनियों को भारत में मैन्युफैक्चरिंग (manufacturing) शुरू करने के लिए प्लांट इवैल्यूएशन (Plant evaluation) की शर्त को भी हटा दिया है।

एप्पल की पार्टनर कंपनियां भारत में प्लांट लगा सकती

चीन के मुकाबले भारत को मैन्युफैक्चरिंग (manufacturing) के लिए बेहतर बनाने की तैयारी शुरु हो गई है जिसके लिए सरकार ने सब्सिडी (subsidy scheme) पाने वाली कंपनियों से आवेदन भी मंगवाए है। इससे मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों (manufacturing Company) को फायदा होगा।

8 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद

बता दें कि सरकार ने प्लांट इवैल्यूएशन क्लॉज भी हटाया है जिसके बाद एप्पल जैसी कंपनियों को भारत में प्लांट (Plant in India) लगाना आसान हो जायेगा। एप्पल (Apple) की पार्टनर कंपनियां (Partner companies) भारत में प्लांट (Plant in India) लगा सकती हैं। सब्सिडी देने की स्कीम अगले 5 साल के लिए होगी। इससे 8 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

Check Also

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड लाभ बढ़कर 122 करोड़ रुपए हुआ, तिमाही दर तिमाही 18.2% की वृद्धि

जमा राशि 39,211 करोड़ रुपए, वार्षिक वृद्धि 15.1%; सीएएसए जमा 10,783 करोड़ रुपए, 22.1% की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *