मंगलवार, दिसंबर 16 2025 | 04:41:16 PM
Breaking News
Home / राजकाज / भरतपुर व डीग के विकास के लिए बजट घोषणाओं का समय से क्रियान्वयन हो सुनिश्चित : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

भरतपुर व डीग के विकास के लिए बजट घोषणाओं का समय से क्रियान्वयन हो सुनिश्चित : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भरतपुर दौरा, भरतपुर शहर के आधारभूत संरचना के विकास कार्यों को समय से करें पूरा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

 

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य बजट वर्ष 2025-26 में की गई घोषणाओं से आमजन के लिए उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं में विस्तार होगा और उनका जीवन बेहतर बनेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि भरतपुर व डीग जिले की बजटीय घोषणाओं को कार्ययोजना के साथ धरातल पर उतारा जाये।

 

शर्मा शनिवार को भरतपुर के जिला कलक्ट्रेट में बजट घोषणा एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भरतपुर व डीग जिले में विकास के नये आयाम स्थापित करने के लिए आधारभूत संरचनाओं का विकास बेहद जरूरी है। इसके लिए कार्यों की समय सीमा सुनिश्चित कर सभी विभाग आपसी समन्वय से इन्हें पूरा करें।

 

आबादी के विस्तार को देखकर नगर निगम एवं बीडीए बनायें विकास की कार्ययोजना

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि नगर निगम और बीडीए के अधिकारी साथ मिलकर शहर के जलभराव क्षेत्रों का दौरा करें और जलनिकासी की कार्ययोजना बनायें। उन्होंने निर्देश दिये कि शहर के डेªनेज सिस्टम को और अधिक मजबूत बनाने के लिए कार्ययोजना बनायी जाये। साथ ही, भविष्य में जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए सड़क लेवल के तय मानकों का भी पालन किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को शहर में पुराने तालाब व कुण्डों की साफसफाई व जलनिकासी की उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचना के विकास को सुनिश्चित करते हुए शहर के भविष्य के विस्तार और आबादी को देखकर सभी विभाग आपसी समन्वय से पेयजल, विद्युत, सीवरेज, गैस, टेलीफोन से संबंधित भूमिगत कार्यों को समय व पूर्ण गुणवत्ता से पूरा करें।

 

समय से बजट घोषणाओं को करें पूरा

 

मुख्यमंत्री शर्मा ने राज्य बजट वर्ष 2025-26 में की गई विभागवार घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि घोषणाओं को मूर्तरूप देने के लिए भूआवंटन, वित्तीय स्वीकृति, टेंडर, निर्माण कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ पूरे किये जाएं। उन्होंने भरतपुर व डीग जिला कलक्टर को संबंधित विभागों से विकास कार्यों की प्रगति की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। साथ ही, सभी विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर फीडबैक लेने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने जिला कलक्टर्स को निर्देश दिये कि अतिरिक्त जिला कलक्टर सहित वरिष्ठ जिलाधिकारियों को विभिन्न विभागों के कार्यों की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी भी सौंपी जाये। उन्होंने जिला कलक्टर्स को निरन्तर औचक निरीक्षण करते रहने के लिए भी निर्देशित किया।

सिंचाई तंत्र को बनायें मजबूत, सीवरेज कार्यों को दें गति

 

मुख्यमंत्री ने भरतपुर शहर में सीवरेज के कार्य की स्थिति में सुधार कर विकास कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहर के घनी आबादी क्षेत्र में स्थित राजकीय कार्यालयों को शिफ्ट करने के लिए कार्ययोजना बनायें। उन्होंने जिले के सिंचाई तंत्र को मूल स्वरूप के अनुसार प्रभावी बनाने के लिए मौका निरीक्षण कर संरचनाओं को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिये साथ ही बंध बारैठा, सुजानगंगा सहित नहरों के मरम्मत सहित सांवईखेडा जलभराव समस्या की लिफ्ट परियोजना के कार्य को समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये।

भरतपुर व डीग जिले के सड़क तंत्र को बनायें और अधिक मजबूत

 

शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में टूरिस्ट कॉम्पलेक्स प्लाजा एवं किशोरी महल प्लाजा, मंदिरों के संरक्षण कार्य सहित पर्यटन महत्व के कार्यों को समय पर पूरा करायें। उन्होंने कुम्हेर में प्रस्तावित हवाईपट्टी के कार्य, पँूछरी का लौठा के विकास कार्यों, खिलाडियों को सुविधा के लिए स्पोर्टस कॉलेज, स्कूल के विकास कार्यों को समय पर कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बालिका सैनिक स्कूल के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करने, स्वयंसिद्धा आश्रम, बजट घोषणाओं की सभी सड़कों के कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक बहादुर सिंह कोली, डॉ शैलेश सिंह, डॉ ऋतु बनावत, अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन अभय कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण प्रवीण गुप्ता, शासन सचिव देवस्थान के.के पाठक, शासन सचिव खेल नीरज के पवन, जिला प्रभारी एवं शासन सचिव परिवहन श्रीमती शुचि त्यागी, पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश, जिला कलक्टर भरतपुर डॉ अमित यादव, जिला कलक्टर डीग उत्सव कौशल सहित भरतपुर व डीग के जिला पुलिस अधीक्षक सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के शासन सचिव वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े। 

Check Also

Now these new fees will have to be paid separately on the train ticket, traveling by railway will be expensive

रेलवे का बड़ा एक्शन: 3.02 करोड़ फर्जी IRCTC अकाउंट बंद, तत्काल टिकट की कालाबाजारी पर लगा ब्रेक

New delhi. भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकटों की कालाबाजारी पर सख्त कदम उठाते हुए इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *