बारां। भारत निर्वाचन आयोग कि ओर से अंता विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक मुकेश राठौर ने बुधवार शाम चुनाव व्यय प्रकोष्ठ के अधिकारियों की बैठक लेते हुए स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए संदेहास्पद गतिविधियों पर 24 घंटे निगरानी रखने तथा संदिग्ध सामग्री को जब्त करने के निर्देश दिए हैं।
व्यय पर्यवेक्षक ने मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि निर्वाचन ने शुचिता बनाए रखने के लिए संदिग्ध गतिविधियों पर गहन व सतत निगरानी अति आवश्यक हैं। सभी प्रवर्तन एजेंसियां सतर्क व संवेदनशील रहकर अपने दायित्वों को पूर्ण करें तथा किसी भी प्रकार की जब्ती होने पर अविलम्ब रिपोर्टिंग करें। आबकारी विभाग इन दिनों मदिरा की खपत पर विशेष निगरानी रखे तथा इसके विक्रय में बढ़ोतरी को संदिग्ध मानते हुए कार्यवाही करे। साथ ही इसके स्टाक की भी जांच की जाए। बैंक भी संदिग्ध राशि के ट्रांसफर पर प्रभावी मॉनिटरिंग रखें। एफएसटी सहित सभी निगरानी दल क्षेत्र में गहनता से नजर बनाए रखें। सूचना तंत्र को मजबूत रखते हुए निरंतर जानकारी प्राप्त करते रहें।
रेलवे पुलिस भी टैªनों में जांच व तलाशी को निरंतरता से जारी रखें। सभी विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए कार्यवाही करें। इस दौरान उन्होंने पोस्ट ऑफिस, नारकोटिक्स, इनकम टैक्स वाणिज्य कर विभाग, परिवहन विभाग, खनिज विभाग सहित अन्य विभागों में अब तक की गई कार्यवाही के बारें में जानकारी ली। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल जनागल व सीईओ राजवीर सिंह चौधरी सहित प्रकोष्ठ के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Corporate Post News