बुधवार, अक्तूबर 22 2025 | 12:00:48 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / Facebook ला रहा है ऐसी डिवाइस जो मन की बातें सुनकर उन्हें कागज पर उतार देगी!

Facebook ला रहा है ऐसी डिवाइस जो मन की बातें सुनकर उन्हें कागज पर उतार देगी!

सैन फ्रांसिस्को। जी हां हम बात कर रहे हैं एक ऑगमेंटेड रियलिटी यानि ए आर डिवाइस की जिसे सोशल मीडिया जायंट फेसबुक एक Brain-Computer के तौर पर विकसित कर रहा है। आईएएनस की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक एक ऐसी डिवाइस पर काम कर रहा है जो कि किसी इंसान के दिमाग में आ रहे शब्दों को पढ़कर कंप्यूटर पर उन्हें वैसे ही टाइप कर देगी। ऐसी चौंकाने वाली डिवाइस के बारे में सबसे पहले साल 2017 में फेसबुक ने खुलासा किया था।
कंपनी ने अपनी एफ8 डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस प्रोग्राम के बारे में बताया था कि वो बॉडी पर पहने जाने वाली एक ऐसी डिवाइस बनाने जा रहा है जिसके द्वारा लोग अपने दिमाग में सिर्फ सोच कर ही टाइपिंग कर सकेंगे यानी कि यह डिवाइस आपके दिमाग में आने वाले हर एक शब्द को पढ़ सकेगी।

न्यूरोलॉजिकल बीमार लोगों के लिए बनाई गई तकनीक अब सबके आएगी काम
दरअसल फेसबुक कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में एक खास रिसर्च के लिए शोधकर्ताओं की एक टीम को सपोर्ट कर रहा है। इस रिसर्च प्रोजेक्ट में न्यूरोलॉजिकल डैमेज के कारण बोलने की क्षमता खो चुके मरीजों को उनके दिमाग की गतिविधियों के द्वारा रियल टाइम में बातचीत करने की तकनीक उपलब्ध कराई जा रही है। अब इसी तकनीक का इस्तेमाल करके फेसबुक ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस डिवाइस आम लोगों के लिए लाने की योजना बना रहा है जिसके द्वारा हम आप हर वह बात बिना बोले या लिखें कंप्यूटर पर फटाफट टाइप कर सकेंगे जिसे हम अपने मन में कह रहे हो या फिर बोलने की सोच रहे हो।

Check Also

BMW Motorrad का जश्न – भारत में BMW S 1000 RR की 1,000 यूनिट्स की बिक्री पूरी

सुपरबाइक का सुपरहिट सफर: रेसिंग प्रेमियों की पहली पसंद बनी BMW S 1000 RR गुरुग्राम. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *