नई दिल्ली। फोर्ड इंडिया ने अपडेटेड भारत स्टेज 6 एमिशन नियमों का पालन करने वाले पेट्रोल एवं डीजल इंजन के साथ 2020 फोर्ड ईकोस्पोर्ट क्रमश: 8,04,000 रुपए एवं 8,54,000 रुपए की शुरुआती मूल्य पर प्रस्तुत की।
डीजल इंजन पांच स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ
कंपनी के निदेशक विनय रैना ने बताया कि 2020 ईकोस्पोर्ट फोर्ड का भरोसेमंद बीएस6 अनुपालन करने वाला 1.5 ली टीडीसीआइ डीजल इंजन प्रस्तुत करता है, जो 100पीएस की जबरदस्त शक्ति एवं 215 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। यह डीजल इंजन पांच स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। इस श्रृंखला में फोर्ड का लेटेस्ट तीन सिलेंडर 1.5 लीटर टीआई-वीसीटी पेट्रोल इंजन शामिल है, जो सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ 122 पीएस शक्ति एवं 149 एनएम टॉर्क प्रदान करता है।
Corporate Post News