जयपुर| फुजीफिल्म इंडिया ने जयपुर में अपने एक्सक्लुसिव स्टोर के एक साल पूरे होने का जश्न मनाया। फुजीफिल्म का यह फ्लैगशिप स्टोर शॉप-इन-शॉप रिटेल कॉन्सेप्ट पर आधारित है और फोटोग्राफी प्रेमियों की बढ़ती मांगों को पूरा करता है। यह उन्हें जीएफएक्स, एक्स सीरीज, जी-माउंट लेंस, एक्स-माउंट लेंस, 3पी एक्सेसरीज आदि की संपूर्ण श्रृंखला आसानी से उपलब्ध कराता है। इस अवसर पर अरुण बाबू, नेशनल बिजनेस मैनेजर ने कहा, फुजीफिल्म पर हम फोटोग्राफर्स की जरूरतों को पूरा करने वाले अनुभव प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं। भारत में हमारे एक्सक्लुसिव एक्सपीरियंस स्टोर ग्राहकों एवं फोटोग्राफी प्रेमियों को इंटरैक्टिव एवं इन्फॉर्मेटिव खरीद का अनुभव प्रदान करने के प्रयास का हिस्सा हैं। जयपुर हमारे व्यवसाय के लिए एक विकसित होता हुआ एवं महत्वपूर्ण शहर है। हम अपने ग्राहकों की फोटोग्राफी की मांगों को पूरा करते रहेंगे।
Corporate Post News