
नई दिल्ली. दैनिक उद्यमियों को सशक्त करने वाली कंपनी गोडैडी ने विश्व के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक आईसीसी क्रिकेट वल्ड कप 2019 के अधिकृत प्रायोजक के तौर पर आईसीसी के साथ अपनी भागीदारी की घोषणा की है। गोडैडी इंडिया के प्रबंध निदेशक निखिल अरोड़ा ने कहा कि हमारे लिए गोडैडी के ऑनलाइन उत्पादों और सेवाओं की सरलता और वहनीयता पर जागरूकता उत्पन्न करने का आदर्श स्थान है। आईसीसी के साथ इस भागीदारी के माध्यम से हम विश्व भर के क्रिकेट प्रेमियों से जुड़ेंगे और उन्हें ऑनलाइन तरीका अपनाने के लाभों पर शिक्षित करेंगे। गोडैडी छोटे व्यवसाय स्वामियों और उद्यमियों के लिए उत्पादों के एकीकृत समूह की पेशकश करता है, जैसे डोमैन नेम, होसिंटग, वेबसाइट बिल्डिंग, ई-मेल मार्केटिंग सिक्योरिटी और ई-कॉमर्स।
Corporate Post News