बुधवार, सितंबर 17 2025 | 04:31:13 AM
Breaking News
Home / बाजार / आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ के मल्टीकैप का अच्छा प्रदर्शन

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ के मल्टीकैप का अच्छा प्रदर्शन

मुंबई। अर्थलाभ डॉट कॉम की ओर से जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक देश की अग्रणी म्यूचुअल फंड कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (एमएफ) के मल्टीकैप के प्रदर्शन को देखें तो 10 हजार रुपए मासिक एसआईपी 15 साल में 56.4 लाख रुपए हो गया है। यानी 14 फीसदी सीएजीआर की दर से इसने रिटर्न दिया है। इस फंड ने एक, पांच, सात, दस और 15 साल की अवधि में अच्छा रिटर्न दिया है, जबकि इसी अवधि में अगर इसके बेंचमार्क यानी एसएंडपी बीएसी 500 टीआरआई से इसकी तुलना की जाए तो इसने 12.5 फीसदी सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया है। मल्टीकैप मूलरूप से सभी मौसम के फंड होते है, क्योंकि ये बाजार के हर चक्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

मल्टीकैप फंड लॉर्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप सभी को समाहित करते है और बाजार के सभी पूंजीकरण में यह प्रदर्शन करते हैं। सेबी के नियमों के मुताबिक बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष 100 कंपनियां लॉर्ज कैप होती है, जबकि उसके बाद मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियां होती है। फंड सलाहकारों के मुताबिक निवेशकों को सभी तरह के मिले जुले वाले पूंजीकरण के फंडों का चयन करना चाहिए और साथ ही उन्हें लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए।

Check Also

सीएसआर खर्च: सूचीबद्ध कंपनियों का सीएसआर खर्च पिछले वित्त वर्ष में 16% बढ़कर 17,967 करोड़ रुपये हुआ

Mumbai. मुनाफे में उछाल के कारण सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पर खर्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *