सोमवार, दिसंबर 15 2025 | 05:32:56 PM
Breaking News
Home / राजकाज / आधी फर्में ही बना रहीं ई-चालान
Half the firms are making e-challan

आधी फर्में ही बना रहीं ई-चालान

नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (goods and services Tax) (जीएसटी) (GST) व्यवस्था के तहत अनुपालन को सुगम बनाने और कर चोरी रोकने के मकसद से सात महीने पहले सरकार ने ई-चालान (ई-इन्वॉयसिंग) सुविधा शुरू की थी। लेकिन सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि कुल पात्र जीएसटी (GST) आइडेंटिफिकेशन नंबर (जीएसटीआईएन) में से आधे ही ई-चालान (E-Challan) जारी कर रहे हैं। जीएसटी परिषद (GST Council) की शुक्रवार को होने वाली बैठक में इस अंतर को पाटने के लिए निजी वित्तीय तकनीकी कंपनियों को लाने पर चर्चा की जाएगी ताकि चालान जारी करने वाले चार अन्य पोर्टल बनाए जा सकें। अभी ई-चालान जिस पोर्टल पर तैयार किया जाता है उसका संचालन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (National Informatics Center) (एनआईसी) द्वारा किया जाता है।

 पसंद का पोर्टल चुनने का विकल्प

नए पोर्टल बनने से बड़ी संख्या में ई-चालान (E-Challan) जारी करने की व्यवस्था लागू करने में मदद मिलेगी क्योंकि सरकार का लक्ष्य सभी कंपनियों के लिए ई-चालान अनिवार्य करने का है और इसे बिजनेस-टु-कस्टमर लेनदेन पर भी लागू करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही इस कदम का मकसद प्रतिस्पद्र्घा के जरिये दक्षता को बढ़ावा देना है और करदाताओं को ई-चालान (E-Challan) बनाने के लिए अपनी पसंद का पोर्टल चुनने का विकल्प दिया जाएगा।

 ई-चालान जारी करने वाले पोर्टल बनाने की अनुमति देने का प्रस्ताव

एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘ई-चालान (E-Challan) प्रणाली में कुछ चुनौतियां हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत है और इस पर जीएसटी परिषद की बैठक में चर्चा की जाएगी। केवल एक ई-चालान पोर्टल से काम नहीं चलेगा क्योंकि हमारी योजना ई-चालान (E-Challan) के लिए सालाना कारोबार की सीमा को कम करने की है। हम परिषद के समक्ष फिनटेक क्षेत्र की भरोसेमंद और कुशल कंपनियों को ई-चालान (E-Challan) जारी करने वाले पोर्टल बनाने की अनुमति देने का प्रस्ताव रखेंगे।’

नि.शुल्क ई-चालान पंजीकरण सेवा देना अनिवार्य

निजी ई-चालान पोर्टल (E-Challan Portal) के लिए कारोबारों को नि.शुल्क ई-चालान पंजीकरण सेवा देना अनिवार्य किया जाएगा। हालांकि उन्हें ग्राहकों को अलग से कुछ सेवाएं देने की अनुमति मिल सकती है, जिसके लिए वे शुल्क ले सकते हैं। एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘इस मॉडल को जीएसटी सुविधा प्रदाताओं के लिए भी अपनाया गया है।’

स्टार्टअप की टीकाकरण योजना में टीके की कमी रोड़ा

Check Also

Now these new fees will have to be paid separately on the train ticket, traveling by railway will be expensive

रेलवे का बड़ा एक्शन: 3.02 करोड़ फर्जी IRCTC अकाउंट बंद, तत्काल टिकट की कालाबाजारी पर लगा ब्रेक

New delhi. भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकटों की कालाबाजारी पर सख्त कदम उठाते हुए इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *