गुरुवार, मई 01 2025 | 03:38:43 AM
Breaking News
Home / बाजार / एचडीएफसी बैंक का शौर्य किसान गोल्ड कार्ड लॉन्च, किसानों को 10 लाख रुपए का लाइफ कवर
HDFC Bank's Shaurya Kisan Gold Card Launched

एचडीएफसी बैंक का शौर्य किसान गोल्ड कार्ड लॉन्च, किसानों को 10 लाख रुपए का लाइफ कवर

नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) ने शुक्रवार को सैन्य बलों के लिए अपनी तरह के पहले उत्पाद, ‘शौर्य केजीसी कार्ड के (HDFC Bank’s Shaurya Kisan Gold Card) लॉन्च की घोषणा की। यह अद्वितीय उत्पाद बिल्कुल नई विशेषताओं व 45 लाख से ज्यादा सैनिकों के लिए विशेष रूप से बनाए गए पात्रता के मापदंडों के साथ आएगा।

किसान क्रेडिट कार्ड के दिशानिर्देशों पर आधारित

यह कार्ड भारत सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) के दिशानिर्देशों पर आधारित है। कार्ड के मुख्य फायदों में औसत कार्ड के लिए 2 लाख रुपए के लाइफ  कवर की बजाय 10 लाख रुपए का लाइफ कवर कर दिया गया है। डॉक्युमेंटेशन की प्रक्रिया को सरल व आसान किया गया है तथा अपनी नौकरी एवं उपलब्धता को साबित करने के लिए सैनिक को व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहने की आवश्यकता नहीं।

यह कार्ड डिजिटल माध्यम से

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी एवं बिजनेस हेड (रूरल बैंकिंग ग्रुप) राजिंदर बब्बर द्वारा भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लॉन्च किया गया। पुरी ने कहा, ‘सैन्य बल एवं उनके परिवारों के लिए यह उत्पाद लॉन्च करना गौरव की बात है।  सैनिकों के लिए कुछ करके मुझे लग रहा है कि मेरा करियर आज पूरा हुआ। इस कार्ड के साथ हम सैनिकों को भी उतना ही अच्छा उत्पाद दे रहे हैं, जितना अच्छा उत्पाद हम किसानों को प्रदान करते हैं।

Check Also

SBI report reveals, US tariffs have negligible impact on India

एसबीआई की रिपोर्ट में खुलासा, यूएस टैरिफ का भारत पर असर न के बराबर

नई दिल्ली। सोमवार को ‘एसबीआई रिसर्च’ की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक भारत पर यूएस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *