शुक्रवार, सितंबर 05 2025 | 12:34:46 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने Q1 FY 2025-26 में 38% राजस्व वृद्धि और 128% कर पश्चात लाभ वृद्धि दर्ज की
Highways Infrastructure Limited records 38% revenue growth and 128% profit after tax growth in Q1 FY 2025-26

हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने Q1 FY 2025-26 में 38% राजस्व वृद्धि और 128% कर पश्चात लाभ वृद्धि दर्ज की

इंदौर. भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की अग्रणी कंपनी हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HIL) ने 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही (Q1 FY 2025-26) के अपने असंशोधित वित्तीय परिणामों की घोषणा की। कंपनी ने राजस्व और लाभप्रदता, दोनों में मजबूत वृद्धि दर्ज की, जिसका आधार उच्च यातायात वॉल्यूम, परिचालन दक्षता और नए प्रोजेक्ट्स की सफलता रही।

वित्तीय प्रदर्शन – मजबूत वृद्धि का क्रम जारी

स्टैंडअलोन आधार पर, HIL ने Q1 FY 2025-26 में प्रमुख वित्तीय मानकों पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया:

परिचालन से राजस्व वर्ष-दर-वर्ष 38% बढ़ा, जिसका मुख्य कारण मजबूत टोल कलेक्शन और दक्षता में सुधार रहा।

कर पश्चात शुद्ध लाभ (Net Profit After Tax) 128% बढ़ा, जो उच्च ऑपरेटिंग लीवरेज और प्रभावी लागत प्रबंधन का परिणाम है।

 

ट्रैफिक ग्रोथ और दक्षता: यातायात वॉल्यूम में वृद्धि और डिजिटल टोलिंग सॉल्यूशंस के चलते राजस्व बढ़ा तथा यात्रियों को सुगमता मिली।

नए टोल ऑपरेशन्स का विस्तार: उत्तर प्रदेश स्थित किरतपुर शुल्क प्लाज़ा पर ₹84.78 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट मूल्य के साथ संचालन प्रारंभ हुआ।

नया प्रोजेक्ट अवॉर्ड: तिमाही के दौरान ₹31.07 करोड़ मूल्य का एक अतिरिक्त टोल प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ, जिससे HIL की राष्ट्रीय उपस्थिति और सशक्त हुई।

 

ऑर्डर बुक और विकास दृष्टि

 

Q1 FY 2025-26 में टोल ऑर्डर बुक में कुल ₹115.85 करोड़ की वृद्धि हुई। नए प्रोजेक्ट्स कंपनी की दीर्घकालिक वृद्धि की दृष्टि और मजबूत पोर्टफोलियो निर्माण की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। RFID और ANPR आधारित टोल कलेक्शन जैसी डिजिटल तकनीकों में निवेश HIL को एक टेक्नोलॉजी-लीड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के रूप में स्थापित कर रहा है।

 

कंपनी का वक्तव्य

“हमारा फोकस परिचालन दक्षता को और बढ़ाने तथा प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर बना हुआ है। नए टोल प्रोजेक्ट्स हमारी उस दृष्टि के अनुरूप हैं जिसके तहत HIL को इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर का अग्रणी खिलाड़ी बनाना है। यह सभी शेयरधारकों और हितधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य निर्माण करेगा। वित्तीय और परिचालन दोनों स्तरों पर मजबूत गति के साथ, HIL आगामी तिमाहियों में सतत वृद्धि और शेयरधारक मूल्य प्रदान करने के लिए सशक्त स्थिति में है।” — हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

 

हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HIL) के बारे में

 

2006 में स्थापित, हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HIL) सड़कों, राजमार्गों, पुलों, टोलवे और भवनों सहित विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के विकास और निर्माण में संलग्न है। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), आवासीय परियोजनाओं, स्कूलों, आईटी पार्क्स और कई महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का निष्पादन किया। दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे पर ANPR-आधारित टोल कलेक्शन लागू करने वाले भारत के शुरुआती टोल ऑपरेटरों में से एक। वर्तमान में 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में टोल ऑपरेशन्स का प्रबंधन। EPC बिज़नेस और मजबूत इंजीनियरिंग क्षमताओं के साथ HIL एंड-टू-एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समाधान प्रदान करता है। अधिक जानकारी के लिए: www.highwayinfrastructure.in

 

 

Check Also

Reliance Jio plans are the cheapest - BNP Paribas

रिलायंस जियो ने रखा 10वें वर्ष में कदम, लॉन्च किए सेलिब्रेशन प्लान

एनिवर्सरी वीकेंड में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, एनिवर्सरी मंथ में चुनिंदा प्लान्स पर अनलिमिटेड डेटा, एनिवर्सरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *