गुरुवार, सितंबर 04 2025 | 10:47:00 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / हिमालया का न्यूट्रिशन सप्लीमेंट क्विस्टा किड्ज

हिमालया का न्यूट्रिशन सप्लीमेंट क्विस्टा किड्ज

नई दिल्ली| द हिमालया ड्रग कंपनी ने 3 साल से 10 साल के बच्चों के लिए निर्मित स्वादिष्ट एवं न्यूट्रिशन से भरपूर सप्लीमेंट क्विस्टा किड्ज के लॉन्च की घोषणा की। यह बच्चों की वृद्धि में मदद करता है, रोगों से लडऩे के लिए उनकी रोग प्रतिरोधक शक्तिको मजबूत बनाता है तथा उनकी स्मरण शक्तिका विकास करता है। इसमें 100 प्रतिशत मिल्क प्रोटीन, मिनरल्स एवं विटामिंस हैं। क्विस्टा किड्ज एक अद्वितीय मिश्रण है, जो वैज्ञानिक शोध एवं जांचे परखे गए पारंपरिक तत्वों के फायदों से युक्त है।

जो वैज्ञानिक शोध व जड़ी बूटियों के गुणों से युक्त समाधान

द हिमालया ड्रग कंपनी के सीईओ फिलिप हेडन ने कहा कि हिमालया पर हम ऐसे समाधान प्रस्तुत करते हैं, जो वैज्ञानिक शोध व जड़ी बूटियों के गुणों से युक्तहों। क्विस्टा किड्ज इन दोनों के फायदे प्रदान करता है तथा बढ़ते हुए बच्चों की न्यूट्रिशन की जरूरतों को पूरा करता है।क्विस्टा किड्ज चॉकलेट एवं वैनिला लेवर्स में आता है तथा सभी अग्रणी रिटेल एवं मॉडर्न ट्रेंड सेंटर्स पर उपलब्ध है।

Check Also

रणनीतिक गठजोड़ पर रहेगा जियो फाइनेंशियल का जोर

मुंबई. भारत की म्यूचुअल फ़ंड मार्किट में धमाकेदार एंट्री के बाद मुंबई में हुई जियो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *