चीन । हुवावे कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप (सीबीजी) ने घोषणा की है कि उसने 2019 में अब तक 20 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री कर ली है। कंपनी ने 2019 में यह आंकड़ा 2018 की तुलना में 64 दिन पहले ही पार कर लिया है। हुवावे का अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और इन्नोवेटिव आईडी डिजाइन पर निरंतर ध्यान केंद्रित करना, दुनियाभर में उपभोक्ताओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ, उसके भरोसे और प्रतिबद्धता को और मजबूत बनाता है। इससे हुवावे को उपभोक्ताओं का निरंतर समर्थन प्राप्त हो रहा है।
2019 में कई डिवाइस लॉन्च हुए, जिसमें विभिन्न पुरस्कार विजेता हुवावे पी30 सीरीज भी शामिल है। इसे वर्तमान में मौजूद सभी फोन के बीच सबसे बेहतरीन कैमरा फोन माना गया है और यह एक ऑल-राउंड कैटेगरी लीडर भी है। पुरस्कारों और प्रशंसा के बीच, यूरोपियन इमेज एंड साउंड एसोसिएशन (ईआईएसए), जो दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित 55 उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स पत्रिकाओं का समूह है, ने हुवावे के पी30 प्रो को “ईआईएसए बेस्ट स्मार्टफोन 2019-2020” पुरस्कार के लिए नामित किया है। यह लगातार दूसरा साल है जब हुवावे ने इस श्रेणी में पुरस्कार के लिए अपना दावा किया है।
Corporate Post News