
आईआईएम सिरमौर ने 2018-20 के अपने बैच के लिए इंडक्शन सेरेमनी का आयोजन किया। पिछले सालों की तुलना में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के चौथे बैच में काफी अधिक स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया। पांच दिवसीय इंडक्शन समारोह की शुरूआत संस्थान की निदेशक प्रोफेसर डॉ. नीलू रोहमेत्रा के संबोधन के साथ हुई। उन्होंने कहा कि मैनेजमेन्ट की शिक्षा न केवल कोरपोरेट समस्याओं को हल कर सकती है बल्कि छात्रों को देश की सामाजिक.आर्थिक समस्याओं से भी जोड़ती है। उन्होंने कहा कि हर सकारात्मक विचार को वास्तविकता में बदला जा सकता है। आईआईएम सिरमौर नए आईआईएम संस्थानों में से एक है। संस्थान को अभी चार साल भी पूरे नहीं हुए हैं लेेकिन इस अवधि में संस्थान ने देश के अग्रणी बी.स्कूल के रूप में अपने आप को स्थापित किया है।
Corporate Post News