मंगलवार, अगस्त 05 2025 | 10:28:02 PM
Breaking News
Home / कृषि-जिंस / इफको आइ मंडी से 5.5 करोड़ किसानों को फायदा

इफको आइ मंडी से 5.5 करोड़ किसानों को फायदा

नई दिल्ली.  सहकारी क्षेत्र की विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक उत्पादक कंपनी इफको ने किसानों के लिए सोशल इ-कॉमर्स ऐप इफको आइ-मंडी और एक वेब पोर्टल शुरू किया है। इफको आइ-मंडी से 5.5 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। इफको की सभी इ-कॉमर्स और डिजिटल गतिविधियां इफको आइ-मंडी प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेंगी। यह ऐप इफको के स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी इफको इ-बाजार लिमिटेड द्वारा सिंगापुर की प्रौद्योगिकी कंपनी आइ-मंडी प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर किया गया एक नीतिगत निवेश है। कृषि उद्योग तथा मोबाइल/इंटरनेट प्रौद्योगिकी के क्षेत्र के अनुभवी और पेशेवर लोग इससे जुड़े हुए हैं।

Check Also

जेएम फाइनेंशियल प्राइवेट इक्विटी ने मोदीश ट्रैक्टरऔरकिसान प्राइवेट लिमिटेड (बलवान) में 40 करोड़ रुपये का निवेश किया

मुंबई, जेएम फाइनेंशियल प्राइवेट इक्विटी ने मोदीश ट्रैक्टरऔरकिसान प्राइवेट लिमिटेड (बलवान) में 40 करोड़ रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *