कोलकाता। बजट एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (Indigo Airlines) ने चार दिन के स्पेशल ‘वैलंटाइन सेल’ की घोषणा की है। इस सेल में टिकटों की कीमत सिर्फ 999 रुपये से शुरू हो रही है। इन टिकटों पर देश में कहीं भी यात्रा की जा सकती है। कंपनी ने कहा है कि उसने सेल की घोषणा कर वैलंटाइन डे के सेलिब्रेशन की शुरुआत पहले ही कर दी है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि 11 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलने वाली इस सेल के तहत कुल 10 लाख सीटों के लिए टिकटें बेची जाएंगी। सेल में खरीदे गए टिकटों पर 1 मार्च 2020 से लेकर 30 सितंबर, 2020 तक यात्रा की जा सकती है।
चार दिन की स्पेशल सेल
इंडिगो के चीफ कॉमर्शल ऑफिसर विलियम बॉउल्टर ने कहा, ‘आज से लेकर 14 फरवरी तक चलने वाली चार दिन की स्पेशल सेल की घोषणा कर हमें खुशी हो रही है। इस ऑफर ने वैलंटाइन के सेलिब्रेशन की शुरुआत कुछ दिन पहले ही कर दी है।’ बयान के मुताबिक, कॉर्पोरेट तथा वैसे ग्राहक जो छुट्टियों पर जाने के इच्छुक हैं, वे कंपनी के ऑफिशल वेबसाइट से टिकट खरीद सकते हैं।
Corporate Post News