रविवार, अगस्त 03 2025 | 12:37:48 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / मिशलिन के एनर्जी एक्सएम2 प्लस टायर पेश

मिशलिन के एनर्जी एक्सएम2 प्लस टायर पेश

नई दिल्ली| टायर कंपनी मिशलिन (Mishlin) ने हाल ही में मिशलिन एनर्जी एक्सएम2प्लस टायरों (Mishlin Energy XM2 Plus tires) को भारत में पेश किया। इन्होंने बेहद सफल रहे मिशलिन एनर्जी एक्सएम2 टायरों (Mishlin Energy XM2 Plus tires) की जगह ली है। यह नया उत्पादन छोटी एवं मध्यम आकार की यात्री कारों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।  कंपनी के उपाध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा, मिशलिन की गतिविधि में लंबे समय तक चलने वाला प्रदर्शन सबसे ज्यादा अहम है। मिशलिन एनर्जी एक्सएम2$प्लस (Mishlin Energy XM2 Plus tires) पूरी तरह से सिलिका रबर कंपाउंड से बने हुए हैं और यह नए होने पर गीली सड़कों पर 2.4 मीटर पहले रुक जाते हैं। यह दूसरे प्रीमियम टायर विनिर्माताओं की तुलना में यह 29 प्रतिशत अधिक माइलेज देते हैं।

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *