जयपुर। जयपुर जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए एवं आगामी दिवसों के लिए मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तापमान वृद्धि से भीषण गर्मी, लू की संभावना को देखते हुए जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के कक्षा-8 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय समय में परिवर्तन किया गया है। जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अध्याय 4 की धारा 30 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इसे लेकर आदेश जारी किये हैं।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. मंजू शर्मा ने बताया कि जारी आदेश के अनुसार जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 08वीं तक के विद्यार्थियों का 22 अप्रैल से सत्रान्त तक विद्यालय समय प्रातः 07ः30 बजे से दोपहर 11ः30 बजे तक होगा।
उन्होंने बताया कि समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों की कक्षा 09 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों, समस्त स्टाफ व संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा। उक्त आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम— 2005 के प्रावधानों के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Corporate Post News