शुक्रवार, अक्तूबर 31 2025 | 02:10:28 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / जियो ने यूपी वेस्ट सर्किल में पार किया 2.5 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर का आंकड़ा – ट्राई

जियो ने यूपी वेस्ट सर्किल में पार किया 2.5 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर का आंकड़ा – ट्राई

• जियो नंबर-वन पर कायम, एयरटेल से 63 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर अधिक, 1.88 करोड़ के साथ एयरटेल दूसरे तो 1.39 करोड़ के साथ वोडाफोन आइडिया तीसरे नंबर पर,  सितंबर माह में जियो ने 2 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर जोड़े, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के घटे

 

मेरठ। यूपी वेस्ट सर्किल में रिलायंस जियो के नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले मोबाइल यूजर्स का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 51 लाख के करीब जा पहुंचा है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) द्वारा जारी हालिया टेलीकॉम सब्सक्रिप्शन डेटा में यह बात सामने आई। रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2025 में 2 लाख से ज़्यादा नए मोबाइल सब्सक्राइबर रिलायंस जियो के साथ जुड़े। इसी दौरान, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने क्रमशः 13 हज़ार और 1.88 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर खो दिए, जबकि सरकारी कंपनी BSNL प्रदर्शन ठीक ठाक रहा उसने 67 हज़ार नए सब्सक्राइबर जोड़े। बताते चलें कि ट्राई के अनुसार यूपी वेस्ट सर्किल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य शामिल हैं।

 

भारती एयरटेल 1.88 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर बेस के साथ यूपी वेस्ट सर्किल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है। वोडाफोन-आइडिया के साथ जुड़े यूजर्स की तादाद 1.39 करोड़ रही। तो वहीं BSNL का मोबाइल सब्सक्राइबर बेस करीब 52 लाख का दर्ज किया गया। यूपी वेस्ट में मोबाइल सब्सक्राइबर के मामले में जियो नंबर वन बनी हुई है। जियो का मोबाइल सब्सक्राइबर बेस, दूसरे नंबर पर काबिज एयरटेल से करीब 63 लाख ज्यादा है। 30 सितंबर 2025 तक UP वेस्ट सर्किल में कुल वायरलेस (मोबाइल) सब्सक्राइबर बेस लगभग 6.30 करोड़ रहा।

 

जियो, UP वेस्ट सर्विस एरिया में होम ब्रॉडबैंड सेगमेंट में भी सबसे आगे बना हुआ है। जियो का कुल सब्सक्राइबर बेस 14.78 लाख से ज़्यादा है – जिसमें 8.07 लाख जियोफाइबर और 6.71 लाख जियोएयरफाइबर यूज़र शामिल हैं।

Check Also

जियो प्लेटफॉर्म की इक्विटी वैल्यू 148 अरब डॉलर होगी – आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

भारती एयरटेल का टारगेट प्राइस भी 1960 रु से बढ़ाकर 2400 रु किया, अगले वर्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *