
नई दिल्ली. UIDAI में अलग-अलग जगह 8 से 10 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकली है। इन सभी जॉब्स के लिए एक्सीरियंस चाहिए। साथ ही प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग इन जॉब्स के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। इन सभी में 9300 रुपये से 34800 रुपये सैलरी होगी। इसके अलावा ग्रेड पे का भुगतान अलग से किया जाएगा।
सेक्शन ऑफिसर
स्केल पे- प्रति माह 9300 से 34800 रुपये साथ में 4800 रुपये का ग्रेड
पे ( Grade Pay)
वैकेंसी – 01
आवेदन करने की आखिरी तारीख – 31 मार्च 2019
ये वैकेंसी UIDAI के बैंगलोर ऑफिस के लिए निकली है। आवेदन की अधिक जानकारी के लिए UIDAI की बेवसाइट www.uidai.gov.in. पर जाएं।
प्राइवेट सेक्रेटरी
स्केल पे- 9300 से 34800 रुपये साथ में 4800 रुपये का ग्रेड पे ( Grade Pay)
वैकेंसी – 1 से 2
आवेदन करने की आखिरी तारीख – 31 मार्च 2019
उम्र – आवेदन करने वाले की उम्र 56 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
प्राइवेट सेक्टर या अनएम्पलॉएड इस नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। ये वैकेंसी UIDAI चंडीगढ़ के रीजनल ऑफिस के लिए निकली है। आवेदन की अधिक जानकारी के लिए UIDAI की बेवसाइट www.uidai.gov.in. पर जाएं।
असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर
स्केल पे- 9300 से 34800 रुपये साथ में 4800 रुपये का ग्रेड पे ( Grade Pay)
वैकेंसी – 1
आवेदन करने की आखिरी तारीख – 30 अप्रैल 2019
ये वैकेंसी UIDAI गुवाहाटी के रीजनल ऑफिस के लिए निकली है। आवेदन की अधिक जानकारी के लिए UIDAI की बेवसाइट www.uidai.gov.in. पर जाएं।
असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर
स्केल पे- 9,300 से 34,800 रुपये साथ में 4,800 रुपये का ग्रेड पे ( Grade Pay)
वैकेंसी – 1
आवेदन करने की आखिरी तारीख – 30 अप्रैल 2019
ये वैकेंसी UIDAI गुवाहाटी के रीजनल ऑफिस के लिए निकली है। आवेदन की अधिक जानकारी के लिए UIDAI की बेवसाइट www.uidai.gov.in. पर जाएं।
UIDAI Jobs की अधिक जानकारी
इन सभी पोस्ट की जानकारी आपको UIDAI की बेवसाइट www.uidai.gov.in मिल जाएगी। बेवसाइट पर About Uidai में दिए गए ऑप्शन Work with UIDAI पर क्लिक करें Work with UIDAI में सभी जॉब्स का ब्यौरा दिया है। आप जिस जॉब में दिलचस्पी रखते हों उस पर क्लिक करें। जॉब के पीडीएफ में फॉर्म सहित सभी जानकारी दी गई है।
Corporate Post News