1993 में स्थापित हुआ था कल्याण ज्वैलर्स
कल्याण ज्वैलर्स ने ग्राहक को ध्यान में रखते हुए भरोसा, गुणवत्ता, पारदर्शिता और नवाचार के रूप में इंडस्ट्री के सभी मानदण्डों को पूरा किया है। इस ब्रांड ने इंडस्ट्री के मानदण्डों को पूरा करते हुए नवाचारों के जरिए ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं दी हैं और इसी के दम पर यह स्थान प्राप्त किया है। 1993 में अपनी स्थापना के समय से ही कल्याण ज्वैलर्स ने भारत की ज्वैलरी इंडस्ट्री में नैतिक मूल्यों को बढ़ाने और लागू करने के लिए कई नए कदम उठाए हंै।
पहला ब्रांड जिसने बीआईएस हाॅलमार्किंग अपनाया
यह भारत का पहला ब्रांड है जिसने बीआईएस हाॅलमार्किंग को अपनाया और चार स्तरीय एष्योरेंस सर्टिफिकेट से लेकर पारदर्शितापूर्ण ढंग से मूल्य निर्धारण जैसे नए काम किए हैं। कल्याण ज्वैलर्स ने ग्राहकों के हित को हमेशा केन्द्र में रखा है। ब्रांड के अन्य अभियानों जैसे 300 किलो गोल्ड कैम्पेन और तीन लाख सोने के सिक्के देने के अभियान में भी यह नजर आया है।
यूएई में चार बार जीत
इस मौके पर कल्याण ज्वैलर्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर टी एस कल्याणरमण ने कहा, ‘‘सुपरब्रांड्स इंडिया की ओर से यह पुरस्कार दिए जाने पर हम बहुत गौरव का अनुभव कर रहे हैं। यह हमारे लिए इसलिए भी अहम है कि यूएई में चार बार जीतने के बाद भारत में हमने पहली बार यह खिताब हासिल किया है। हमारे ग्राहक हमारे परिवार का हिस्सा हैं और हम उन्हें हमेशा खरीद का एक निजी अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं। उनके भरोसे से ही हम आगे बढ़ रहे हैं।‘‘
Corporate Post News