शनिवार, अगस्त 02 2025 | 11:43:03 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / लैंडमार्क कार्स ने जयपुर शहर में कदम रखा; कंपनी ने भारत के 11वें राज्‍य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
Landmark Cars moves into Jaipur city; Company registers its presence in 11th state of India

लैंडमार्क कार्स ने जयपुर शहर में कदम रखा; कंपनी ने भारत के 11वें राज्‍य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

जयपुर. लैंडमार्क कार्स लिमिटेड (BSE: 543714 & NSE: LANDMARK), भारत में चल रही अग्रणी प्रीमियम ऑटोमोटिव रिटेल व्‍यवसायों में से एक, ने राजस्‍थान में होंडा कार्स के लिये डीलरशिप के साथ अपने 11वें राज्‍य में कदम रखा है। कंपनी को होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड से ‘लेटर ऑफ इंटेन्‍ट’ मिला है, जिसके तहत वह जयपुर, अलवर और भिवाड़ी में डीलरशिप के मौजूदा परिचालन का अधिग्रहण करेगी। राजस्‍थान में इन सभी डीलरशिप्‍स पर एक ही समूह का मालिकाना हक है।

संपत्ति का यह अधिग्रहण लैंडमार्क ऑटोमोबाइल्‍स लि. करेगी। वह लैंडमार्क के पूर्ण-स्‍वामित्‍व वाली सहायक कंपनी है और होण्‍डा कार्स के मौजूदा परिचालन को संभालती है।

इस प्रगति पर अपनी बात रखते हुए, लैंडमार्क कार्स लिमिटेड के प्रमोटर और चेयरमैन श्री संजय ठक्‍कर ने कहा, ‘‘ऑटो उद्योग के ओईएम खुदरा स्‍तर के परिचालन को संगठित करना और अच्‍छी-खासी पूंजी वाले तथा पेशेवर तरीके से प्रबंधित ऑर्गेनाइजशेंस के साथ काम करना चाह रहे हैं। बीते समय में लैंडमार्क ने ओईएम के पसंदीदा भागीदार के रूप में प्रतिष्‍ठा हासिल की है। यह ट्रांजेक्‍शन लैंडमार्क पर होंडा के विश्‍वास का जारी रहना दिखाता है। मैं राजस्‍थान में लैंडमार्क के प्रवेश से बहुत रोमांचित हूँ। बीते वर्षों में लैंडमार्क ने होण्‍डा के साथ अपने परिचालन को फायदेमंद तरीके से बढ़ाया है और भारत में होण्‍डा की सबसे बड़ी डीलर बन गई है। लैंडमार्क के पोर्टफोलियो में होण्‍डा एक स्‍थायी और फायदा देने वाला ब्राण्‍ड है। यह प्रगति रणनीतिक है और मौजूदा तथा फायदा देने वाले ब्राण्‍ड्स के साथ बढ़ते रहने के लिये लैंडमार्क की विस्‍तार नीति के अनुरूप भी है।’’

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *