
जयपुर. चीनी स्मार्टफोन निर्माता लेफोन ने डेजन 6ए के साथ एक नया स्मार्टफोन ब्रांड डेजन लॉन्च किया। डेजन 6ए की कीमत 7999 रुपए है। 5.7 इंच वाले डेजन 6ए में 18:9 एचडी डॉलर (1440 गुणा 720) एलटीपीएस डिस्प्ले दी गई है, जो हाई डेफिनेशन पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है। लेफोन टेक्नोलॉजी के बिजनेस हेड (भारत) विनोद पंडित ने कहा कि डेजन 6ए स्मार्टफोन 1.3 गीगाहट्र्ज क्वाड कोर प्रोसेसर पर रन करता है, इसमें ओएस एंड्रॉइड 7.0, नौगेट, तीन जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा डेजन 6ए में फेस अनलॉक फीचर्स, फिंगरप्रिंट सेंसर, पिक कॉल्स, अनलॉक डिवाइस और क्लिक पिक्चर्स के साथ जादू करने का भी मौका मिलता है।
Corporate Post News