नई दिल्ली। बिगो टेक्नोलॉजी के ग्लोबल शॉर्ट वीडियो क्रिएशन प्लेटफॉर्म लाइकी ने एक बार फिर दुनिया की छठी सर्वाधिक डाउनलोड की जाने वाली एप का दर्जा हासिल कर लिया है। यह खुलासा अग्रणी मोबाइल डेटा एवं एनेलिटिक्स कंपनी एप एनी द्वारा पहली तिमाही के लिए जारी ग्लोबल एप मार्केट इंडेक्स से हुआ है।
22.5 अरब नई एप्स डाउनलोड की
इस रिपोर्ट में मोबाइल प्लेटफार्मों से संबंधित विभिन्न घटनाक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है और साथ ही सर्वाधिक डाउनलोड की जाने वाली एप्स का विश्लेषण भी किया गया है। कोविड-19 या कोरोनावयरस संक्रमण पर रोक लगाने के लिए हुए लॉकडाउन के दौरान फोन का प्रयोग बढऩे और फोन पर एप डाउनलोड प्रयोग में बढ़ोतरी के मद्देनजर यह जानकारी एकत्र की गई। 2020 की पहली तिमाही में गूगल प्ले (5 फीसदी वर्ष दर वर्ष बढ़त) पर 22.5 अरब नई एप्स डाउनलोड की गई, जबकि आइट्यून्स एप स्टोर (15 फीसदी वर्ष दर वर्ष बढ़त) के मामले में यह आंकड़ा कुल 9 अरब दर्ज किया गया।
Corporate Post News