शुक्रवार, मई 02 2025 | 12:19:19 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / लिंकन फार्मा ने लॉन्च की सी प्लस जिंक टेबलेट्स
Lincoln Pharma launches C Plus zinc tablets

लिंकन फार्मा ने लॉन्च की सी प्लस जिंक टेबलेट्स

नई दिल्ली। देश की अग्रणी हेल्थकेयर कंपनी लिंकन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Lincoln Pharma) ने भारतीय बाजार में चबाने वाली विटामिन सी प्लस जिंक टैबलेट्स (C Plus zinc tablets) लॉन्च किया है। यह टेबलेट प्राकृतिक इम्युनिटी के लिए जिंक के साथ सबूत आधारित बायो एक्टिव (जैविक सक्रिय) है, जो कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ एन्टी वायरल एक्टिविटी को मजबूती प्रदान करता है। भारत में विटामिन सी (Vitamin C) और जिंक टैबलेट (Zinc tablets) का मार्केट साइज करीब 150 करोड़ का है और यह 15 फीसदी वार्षिक की दर से बढ़ रहा है।

विटामिन सी प्लस और जिंक टैबलेट रोज जरूरी

लिंकन फार्मास्युटिकल्स के पूर्णकालिक निदेशक आशीष आर पटेल के मुताबिक विटामिन सी प्लस और जिंक टैबलेट हर दिन की जिंदगी में आवश्यकता और अहम हिस्सा हो चुकी हैं। इस लांच के साथ ही कंपनी 600 प्लस फार्मूलेशन के विशाल रेंज के साथ लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को पूरा करने के उद्देश्य में लगी है।

Check Also

कोटा फैक्ट्री के रीयल जीतू भैया -एनवी सर के छात्रों ने जेईई मैन्स में किया कमाल

एनवी सर द्वारा प्रशिक्षित तीनों बैच के सभी छात्रों ने जेईई मैन्स क्रेक किया, टाॅप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *