नई दिल्ली। देश की अग्रणी हेल्थकेयर कंपनी लिंकन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Lincoln Pharma) ने भारतीय बाजार में चबाने वाली विटामिन सी प्लस जिंक टैबलेट्स (C Plus zinc tablets) लॉन्च किया है। यह टेबलेट प्राकृतिक इम्युनिटी के लिए जिंक के साथ सबूत आधारित बायो एक्टिव (जैविक सक्रिय) है, जो कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ एन्टी वायरल एक्टिविटी को मजबूती प्रदान करता है। भारत में विटामिन सी (Vitamin C) और जिंक टैबलेट (Zinc tablets) का मार्केट साइज करीब 150 करोड़ का है और यह 15 फीसदी वार्षिक की दर से बढ़ रहा है।
विटामिन सी प्लस और जिंक टैबलेट रोज जरूरी
लिंकन फार्मास्युटिकल्स के पूर्णकालिक निदेशक आशीष आर पटेल के मुताबिक विटामिन सी प्लस और जिंक टैबलेट हर दिन की जिंदगी में आवश्यकता और अहम हिस्सा हो चुकी हैं। इस लांच के साथ ही कंपनी 600 प्लस फार्मूलेशन के विशाल रेंज के साथ लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को पूरा करने के उद्देश्य में लगी है।
Corporate Post News