
मुम्बई. बॉलीवुड फिल्ममेकर मधुर भंडारकर बॉलीवुड में दमदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पेज 3, ट्रैफिक सिंगल, फैशन हीरोईन के अलावा कई फिल्में डायरेक्ट की हैं। हाल ही में डायरेक्टर पाकिस्तानी आर्टिस्टों पर जमकर बरसे। उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलवामा आतंकी हमले पर आखिर क्यों चुप्पी साधे रखी है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक मधुर भंडारकर ने कहा कि साल 2014 में पेशावर आतंकी हमले में भारतीय कलाकारों ने अपना समर्थन जाहिर किया था लेकिन वहीं पाकिस्तानी कलाकारों ने पुलवामा आतंकी पर निंदा करने की जहमत नहीं उठाई और नाहीं इंडियन एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन वर्तमान कि तारीफ की। मधुर भंडारकर ने कहा किसी ने इस मामले पर एक शब्द बोलने की हिम्मत नहीं जुटाई यहां तक की उन एक्टर्स ने भी नहीं जो यहां आकर काम और नाम दोनों कमाया। कम से कम इंसानियत के नाते ही ट्वीट कर देते। मधुर भंडारकर ने उन सभी कलाकारों निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से पाकिस्तानी एक्टर्स अली जफर, माहिरा खान और सिंगर आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया यह काफी दुखद है। जिनकी रोजी-रोटी यहां से चलती है उनका इस तरह का बर्ताव देखना यह काफी निराशाजनक है। बता दें कि 14 फरवरी को हुए पुलवामा आंतकी हमले में करीबन 40 जवान शहीद हो गए थे।
Corporate Post News