जयपुर। पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अति.मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल ने शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में आगामी पर्यावरण दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा सुनिश्चित की एवं इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने बताया कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर आयोजित किया जा रहा है। यहां रन फॉर एन्वायरमेन्ट प्रमुख आकर्षण रहेगा। इस अवसर पर पर्यावरण विषय से सम्बन्धित विभिन्न पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया जायेगा।
5000 पौधे वितरित किए जाएंगे
वन विभाग व जेडीए द्वारा 5000 पौधे वितरित किए जाएंगे। एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन भी शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही सभी जिलों में स्कूलों में डिबेट का आयोजन भी करवाया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने रन फॉर एन्वायरमेन्ट कार्यक्रम हेतु ट्रैफिक मैनेजमेन्ट व एम्बूलेन्स की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए भी निर्देश दिए। बैठक में जयपुर पूर्व की एडीएम अमृता चौधरी, पर्यावरण विभाग के संयुक्त सचिव राकेश माथुर, जनसम्पर्क विभाग के अति. निदेशक श्री अरूण जोशी के साथ वन विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा नगर निगम ग्रेटर के उच्चाधिकारी भाग ले रहे थे।
Corporate Post News