नई दिल्ली. सोनालीका ट्रैक्टर्स ने उद्योग के प्रदर्शन से आगे रहना जारी रखा है। नवंबर-21 में अब तक के उच्चतम 16 फीसदी बाजार हिस्सेदारी दर्ज की है और 1.4 फीसदी से अपनी बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने नवंबर-21 में कुल 11,909 ट्रैक्टर बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने नवंबर-21 में 22,268 ट्रैक्टर निर्यात किए हैं। रमन मित्तल, कार्यकारी निदेशक, ने कहा, सोनालीका की सफलता का श्रय, हमारी किसानों की ओर प्रतिबद्धता, सही समय में नए ट्रैक्टरों को लॉन्च करने को जाता है।
Corporate Post News