
नई दिल्ली. मसाबा गुप्ता ने अपना डेब्यू कॉस्मो-वेलनेस ब्रांड, लवचाइल्ड पेश किया, जिसमें हाइ परफॉरमेंस कलर कॉस्मेटिक्स, स्किन केयर और वेलनेस सोल्युशन को शामिल किया है। ब्रांड ने नया काजल, आईलाइनर और 100 प्रतिषत सेल्युलोज एलो फाइबर शीट मास्क भी लॉन्च किया है। ब्रांडकी फाउंडर मसाबा गुप्ता बताती हैं लवचाइल्ड आज की यंग मिलेनियल्स के लिए भी काफी सुलभ है, जिसमे वह बड़ी ही आसानी के साथ 100 रुपये से शुरू होने वाले सिग्नेचर मसाबा एस्थेटिक ले सकते हैं।
Corporate Post News