प्रभावितों तक त्वरित राहत पहुँचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता किसानों की गिरदावरी शीघ्र करने पर दिया विशेष जोर —स्वास्थ्य, शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं की बहाली के लिए विभागों को दिए निर्देश
जयपुर। शिक्षा मंत्री तथा जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को जोधपुर के मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर सभागार में आयोजित बैठक में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों के हालात और राहत कार्यों की गहन समीक्षा की।
संवेदनशीलता के साथ कार्य के निर्देश—
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रभावित परिवारों को राहत पहुँचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए प्रशासन को पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने आपदा के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजा स्वीकृति की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान—
बैठक में जिले में हुई मानसूनी वर्षा के आंकड़े, प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता तथा भवन मरम्मत प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि जलभराव की स्थिति को देखते हुए संभावित बीमारियों की रोकथाम के लिए शिविर आयोजित कर उपचार उपलब्ध कराएं और फॉगिंग करवाना सुनिश्चित करें।
किसानों की गिरदावरी प्राथमिकता में—
किसानों की समस्याओं को समझते हुए दिलावर ने फसल खराबे पर विशेष जोर दिया। उन्होंने राजस्व और कृषि विभाग को निर्देशित किया कि गिरदावरी का कार्य पारदर्शिता और तेजी से पूरा कर किसानों को मुआवजा और फसल बीमा का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि “किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।”
शैक्षणिक व स्वास्थ्य भवनों की शीघ्र मरम्मत
बैठक में प्रभारी मंत्री ने वर्षा से क्षतिग्रस्त स्कूलों, अस्पतालों और आंगनबाड़ी केंद्रों की शीघ्र मरम्मत करवाने के निर्देश दिए ताकि आवश्यक सेवाएं बाधित न हों। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से समन्वय के साथ कार्य कर यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि राहत और सहायता का लाभ अंतिम छोर तक पहुँचे।
इस अवसर पर शहर विधायक अतुल भंसाली, ओसियां विधायक भैराराम सियोल, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़, प्रभारी अधिकारी भू- अभिलेख शाखा डॉ. शिल्पा सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।